12th ke Baad kya kare in Hindi ? 12th के बाद विभिन्न कोर्स और सरकारी नौकरी

इस लेख में हम आपको 12th ke Baad kya kare 12वीं के बाद क्या करे में बताने वाले है। 12 वीं के बाद बच्चे बहुत confusion में रहते है की (12th ke Baad kya kare)12वीं के बाद क्या करें ( what to do after 12th ).12 वीं की Exam बहुत ही महत्तवपूर्ण होती है,इसके बाद आपके लिए बहुत सरे विकल्प आ जाते है तो बच्चे तो बच्चे उनके माता पिता भी बहुत उलझन में रहते है की बच्चे को किस कोर्स में दाखिला दे ?
12 वीं के बाद बहुत सारे Traditional और Professional,डिप्लोमा ,Nursing ,Computer course और भी Technical Course कर सकते है। इसके अलावा आप 12 वीं के बाद सरकारी नौकरी भी कर सकते है। इसके बारे में विस्तार से इस Post में जानेंगे।
इस post में हम आपको बताएँगे 12 वीं के तीनो विषय (Science ,Atrs ,Commerce ),कुछ Technical कोर्स ,कुछ Medical कोर्स के बारे में बताएँगे। इसके अलावा 12th के बाद सरकारी नौकरी के बारे में भी कर सकते है ,इसमें भी बहुत अच्छा नौकरी मिलता है।
हम इस उम्मीद पर ये post लिख रहे है की इसको पड़ने के बाद आपकी सारी Confusion दूर हो जाएगी की 12वीं के बाद आपके लिए किस दिशा में जाना चाहिए।

12th ke Baad kya kare

Table of Contents

12th ke Baad kya kare 12वीं के बाद क्या करें ?

12 वीं के बाद (12th ke Baad kya kare) Science (PCM) के बाद विद्यार्थी B.Tech ,B.Sc,BCA इत्यादि subject में ग्रेजुएट हो सकते है और Science (PCB) पढ़ने वाले विद्यार्थी Medical के फील्ड के courses में Addmission ले सकते है जैसे MBBS ,BDS और भी बहुत सारे subject ग्रेजुएशन डिग्री ले सकते है। कॉमर्स के विद्यार्थी के लिए B.Com ,BCA ,CA इत्यादि कर सकते है तो वहीँ पर Art के विद्यार्थी के लिए BA ,BCA कर सकते है अगर Technology में Interest है तो।

इस Post में आप अपने Subject (Stream ) के अनुसार 12 वीं के बाद क्या करे (12th ke Baad kya kare)कोन कोन सा course कर सकते है Detail में बतायंगे ,आप अपने अनुसार सही कोर्स चुन सके और अपने जिंदगी में एक सफल इंसान बन सके। कोई भी course चुनने से पहले आप उसके बारे में अच्छे से जानकारी ले लें। जैसे कोर्स कौन कौन से college वो कोर्स कराती है ,कितने समय में पूरी होगी और कितने fees लगेगी और क्या ये कोर्स कंही कम fees पर तो नहीं होती है आदि।

12th ke Baad kya kare 12वीं के बाद क्या करें साइंस के विद्यार्थी :-

2वीं के बाद क्या करें  साइंस के विद्यार्थी

12 वीं के Science के विधार्थी के पास बहुत सारे अच्छे कोर्स करने का विकल्प मिलता है जैसे MBBS ,Engineering ,BDS,B.Sc ,B.Arch इत्यादि और कॉमर्स और आर्ट के Subject में भी लेने का विकल्प मिलता है जो और दोनों में से किसी को नहीं मिलता है।

Science स्ट्रीम को 12 वीं के बाद मुख्य रूप से दो भागों में बंटा हुआ है।

  1. Physics ,Chemistry and Mathematics : PCM
  2. Physics ,Chemistry and Biology : PCB

12th PCM बाद क्या करे ? – पूरी जानकारी

12 वीं PCM केScience PCM के बचे मुक्यता Engineering करना चाहते है तो इंजीनियरिंग एक अच्छा विकल्प है। इसके अलावा आप B.Sc कर सकते है। इसके बाद अगर आप Research के Field में जाना चाहते है, इसके अलावा टीचर या प्रोफेसर बनना चाहते है तो आगे की पढ़ाई कर सकते है। इसके अलावा 12th Science के विद्यार्थी Arts और कॉमर्स के लगभग सभी कोर्स कर सकते है

12th PCM के बाद मुख्य कोर्स :-

  1. Bachelor in Technology (B.Tech)
  2. Bachelor of Science (B.Sc )
  3. Bachelor in Engineering(B.E)
  4. Bachelor in Geology
  5. National Defence Academy(NDA)
  6. Bachelor of Computer Application
  7. Bachelor in Architecture
  8. Merchant Navy
  9. इत्यादि

अगर आपको भी 12 वीं के बाद Engineering करना चाहते है तो आपको पहले से ही JEE Main की तयारी शुरू कर देना चाहिए कियोंकि India के सभी टॉप Engineering Colleges (IITs and NITs ) में Admission JEE Main के स्कोर के आधार पर ही मिलता है। अगर आपको IITs में Addmission चाहिए तो आपको JEE Main के साथ Advance की भी तयारी करनी पड़ेगी।
इसके अलावा बहुत सारे State Goverment,Central Goverment की यूनिवर्सिटी और कुछ Deemed University जैसे BITS इत्यादि से भी Engineering करने का अच्छा विकल्प है,सभी के बारे में किसी दूसरे post में आपको बतायंगे।

12th PCB के बाद क्या करे ?


ज़्यदातर Science (PCB) के विद्यार्थी PCB लेते ही इसलिए है की Doctor की पढ़ाई कर सके और MBBS Doctor बनने के लिए है इसके अलावा आप BDS,B.Pharma ,ANM ,BAMS ,GNM इत्यादि बहुत सरे कोर्स कर सकते है।
MBBS BDS जैसे कैरयिर में जाने के लिए आपको NEET के Exam की तैयारी करनी चाहिए इसके बिना आप MBBS BDS जैसे करियर में आपको admission नहीं मिलेगा ,हाँ इसके अलावा बहुत सारी विकल्प है जो आप बिना NEET के Admiddion ले सकते है जैसे ANM ,B.Pharma पर इसमें भी किसी न किसी तरह का Entrance Exam तो देना ही पड़ता है। किसी भी कोर्स को चुनने से पहले उसके बाद के Career के बारे में अच्छा से Research कर लें।
आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है या नहीं या भी आप अपना अपना Cleaninc या Labratory या और कुछ कर सकेंगे की नहीं।

12th PCB के बाद के कुछ महत्वपूर्ण कोर्स :-

  1. Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery (MBBS)
  2. Bachelor of Dental Surgery (BDS)
  3. Bachelor of Science(B.Sc)
    4.B.Pharma
  4. Bachelor of Homeopathic and Medicine and Surgery(BHMS)
  5. Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery (BAMS)
    7.B.Sc in Agriculture
  6. Biotechnology
  7. Microbiology
  8. Nursing(ANM,GNM)
  9. Botany
  10. B.Sc in Physiology
  11. Bachelor in Audiology and Speech-Language Pathology (B.A.S.L.P)

12th PCB के बाद कुछ Paramedical कोर्स :-


ऊपर बताये गए कोर्स के अलावा कुछ महतवपूर्ण कोर्स है जो आप करना चाहते है तो कर सकते है।

  1. B.Sc in Paramedic Science
  2. B.Sc Radiology
  3. B.Sc Ophthalmic
  4. B.Sc Operation Theater Technology
  5. B.Sc in Dialysis Therapy
  6. Bachelor of Naturopathy and Yogic Sciences
  7. B.Sc in Cardiac / Cardiovascular Technology
  8. B.Sc in Medical Lab Technology
  9. B.Sc in Occupational Therapy
  10. B.Sc in Optometry

12th ke Baad kya kare Commerce ke Student Kya Kare? 12वीं के बाद क्या करे कॉमर्स के विद्यार्थी ?

12th के बाद क्या करे कॉमर्स के विद्यार्थी

12th कॉमर्स के बाद ज्यादार विद्यार्थी B.Com में Admission लेते है ये बहुत पॉपुलर कोर्स है। पर इसके अलावा कॉमर्स के विद्यार्थी बहुत सारे कोर्स कर सकते है जैसे Management ,Law ,Finance इत्यादि। B.Com के अलावा बहुत सारे Attaractive कोर्स Professional कोर्स होते है जो आप करना चाहते है तो कर सकते है।

12th कॉमर्स के बाद कुछ महत्पूर्ण कोर्स :-

  1. B.Com (General)
  2. B.Com (Hons )
  3. Bachelor of International Business and Finance
  4. Bachelor of Economics
  5. B.Sc in Applied Mathematics
  6. B.Sc in Statistics

कुछ Professional कोर्स के बारे में हम आपको बताना चाहते है जो इस प्रकार है :-

  1. Chartered Accountancy
  2. Bachelor of International Business and Finance
  3. Bachelor of Journalism and Mass Communication
  4. Animation and Multimedia Courses
  5. Bachelor in Event Management
  6. Bachelor of Business Studies
  7. Bachelor of Foreign Trade
  8. Bachelor of Management studies
  9. Company Secretary
  10. Bachelor in Hotel Management

Diploma कोर्स जो 12th कॉमर्स के के बाद कर सकते है :-

1.Diploma in Digital banking

  1. Diploma in Banking and Finance
  2. Diploma in Advance Accounting
  3. Diploma in Accounting and Finance
  4. Diploma in Hotel Management
  5. Diploma in Yoga
  6. Diploma in Retails Management
  7. Diploma in Physical Education
  8. Diploma In Computer Application
  9. Diploma in Industrial Safety

12वीं के बाद क्या करे आर्ट्स के विद्यार्थी ? 12th ke baad kya kare arts student ?

12th के बाद क्या करे आर्ट्स के विद्यार्थी

वैसे तो आर्ट्स Subject शब्द सुनते ही India में लोगों को लगने लगता है की यह एक बेकार Stream है। पर आर्ट्स नाम जितना Complex है यह स्ट्रीम भी बहुत ही ख़ास है। अगर आप चाहते है की आप आगे जाकर भारत के सबसे प्रतिस्ठित नौकरी करे जैसे IAS ,IPS, Lawyer etc तो आर्ट्स से ज़्यदा अच्छा और कोई विकल्प नहीं है। आर्ट्स आपको वही Syllabus पढ़ाती है जो एक IAS जैसे बड़े Exam में आपको बहुत काम आने वाले है।
इसके अलावा अगर आप Civil Service में नहीं जाना चाहते है तो इसके अलावा भी बहुत सरे कई तरह है प्रोफेशनल कोर्स भी कर सकते है।

12th आर्ट्स के बाद कुछ महतवपूर्ण कोर्स :-

  1. Bachelors of Arts
  2. Bachelor in Political Science
  3. Bachelor in Sociology
  4. BA LLB
  5. BA in Humanities & Social Sciences
  6. Bachelor of Fine Arts
  7. Bachelor in Computer Application
  8. BBA LLB
  9. Bachelor of Design
  10. Bachelor of Science (in Hospitality & Travel)
  11. Bachelor in Fine Arts in Digital Communication Arts

12th आर्ट्स के बाद कुछ महतवपूर्ण Diploma कोर्स :-

  1. Diploma in Interior Designing
  2. Diploma in 3D Animation
  3. Diploma in Travel & Tourism
  4. Diploma Psychology
  5. Diploma in Digital Marketing
  6. Diploma in Foreign Language
  7. Diploma in Fashion Designning
  8. Diploma in Graphics/VFX.
  9. Diploma in Multimedia

12वीं के बाद कुछ Diploma कोर्स और कुछ Technical कोर्स :-

ऊपर बताए गए कोर्स के अलावा और भी Vocational और Technical कोर्स है जो 12th कोई भी subject से पूरा करने के बाद उसमे अच्छा career बना सकते है है ,अगर आपको इच्छा है की आप Engineering बने पर अपने 12th में साइंस से नहीं पड़े है फिर भी आपकी Engineering करने की इच्छा पूरी कर सकते है उसके अलावा आप बहुत सारे तरीके के Technical कोर्सेज कर सकते है।

  1. Diploma in Engineering
  2. Web Designing
  3. Mining Sirdar
  4. Surveyor
  5. Mining Mate
  6. Dresser
  7. ITI
  8. Graphics Designing
  9. Data Entry Operator
  10. Mobile Application Development
  11. BCA
  12. Diploma in Computer Programing
  13. Diploma in Banking and Finance
  14. Indo Danish Tool Room

12वीं के बाद Job :-

12th अगर आप नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए बहुत सारी सरकारी नौकरी भारत में मिल सकती है या अगर आप किसी भी कारण से 12th के बाद आगे पढ़ना नहीं चाहते है या नहीं पढ़ पा रहे है और आपके आप सिर्फ नौकरी के अच्छे विकल्प है। 12th के बाद भले ही आपको Private कंपनी में अच्छी नौकरी न मिले पर एक अच्छी नौकरी पा सकते है। आपको Clerk ,MTS,Stenographer इत्यादि नौकरी आसानी से मिल सकती है।

Govt. and Private Job After 12th :-

  1. NDA (Science Student)
  2. Border Security Force
  3. SSC(CHSL)
  4. Railways Technician
  5. Constable
  6. State Police
  7. Upper Division Clerk
  8. Lower Division Clerk
  9. Post Office
  10. Peon
  11. Stenographer
  12. MTS
  13. Ticket Clerk
  14. Gun Factory Apprentice
  15. Tata Steel Apprentice

इस लेख के द्वारा हमने आपको बताया 12th के बाद क्या करे या क्या क्या कर सकते है। हम यही उम्मीद करते करते है की इस Post से आप बहुत कुछ नया जान गए होंगे और आपको अपना Career चुनने की राह में मदद मिल गयी होगी। आप 12th के बाद क्या करना चाहते है कमेंट में बता सकते है और ये पोस्ट उनलोगो से share कीजिए जिसको अभी बहुत Confusion है की 12 वीं के बाद क्या करना चाहिए। हमसे जुड़े रहे आगे और भी Informative blog post आएंगे।

12वीं के बाद अपना करियर कैसे चुने?
12वीं के बाद आपका किस Subject में ज्य्दा Interest है और किस Subject में ज़्यदा Marks आते है इसको देख कर करियर चुने।

12वीं के बाद क्या करें से जुड़ा F&Q :-

सबसे सस्ता कोर्स कौन सा है?
वैसे तो आजकल ज्यादातर कोर्स बहुत महंगे हो गए पर अगर आप कोई भी कोर्स Governtment College/Institution से करंगे तो आपको न के बराबर पैसा लगेगा।

जल्दी जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करें?
जल्दी जॉब पाने के लिए कोर्स बहुत सारे है Vocational Training ,Stenographer,Diploma आदि कर सकते है। पर अगर आप 12th में ही अच्छा Prepration करते है आपको 12th Level में ही अच्छा सरकारी नौकरी पा सकते है

12 पास करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

12th पास करने के बाद MTS,Clerk ,Technician , Stenographer ,इत्यादि के जॉब सरकारी संस्था में मिलती है।

12वीं साइंस के बाद क्या करें?
12 वीं Science के बाद आप Engineering ,Diploma या Defence जैसे NDA में अपना Career बना सकते है।

12 पास के बाद क्या करे?
12th पास करने के बाद आपके पास कई तरह के विकल्प आ जाते आप आगे की पड़े कर सकते या सरकारी जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।

Regular Government Job Update Click Here

ITI kee Baad Kya kare ?

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *