आई टी आई के बाद क्या करे ? ITI Ke Baad Kya Kare ?

इस लेख में हम आपलोगों को आई टी आई के बाद क्या करे(ITI Ke Baad Kya Kare) इस विषय पर जानकारी देने जा रहे है। आज के समय में करियर चुनना मुश्किल सा लगता है क्यंकि ऐसा लगता है हर तरफ competition ही competition है , अगर आप ITI कर लिए तो आपके पास बहुत सरे विकल्प आ जाते है।
आईटीआई एक बहुत बेसिक कोर्स है ITI के बाद आप चाहे तो आगे की पढ़ाई करे अगर आप समर्थ है तो नहीं तो आपके पास गवर्नमेंट नौकरी या प्राइवेट नौकरी की तरफ जा सकते है , आइये विस्तार से देखते है।

ITI Ke Baad Kya Kare ?

ITI Ke Baad Kya Kare ?-आई टी आई के बाद क्या करे ?

आई टी आई क्या है इसके बारे में पहले जान लेते है ITI – Industrial training institutes एक सर्टिफिकेट कोर्स है जो Ministry of Skill Development and Entrepreneurship के under आती है। ये एक स्कूल के बाद का कोर्स है जो special skill development का काम करती है किसी student के लिए। आईटीआई सामान्य 2Years के सर्टिफिकेट कोर्स होते है। आईटीआई के student इंजीनियरिंग या गैर इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते है।

आईटीआई के प्रमुख इंजीनियरिंग related सर्टिफिकेशन कोर्स जैसे – फिटर ,इलेक्ट्रीशियन ,मशीनिस्ट ,टर्नर ,वेल्डर ,मैकेनिक्स ,डीज़ल मैकेनिक्स ,फिटर मैकेनिक्स इत्यादि इसके अलावा भी और बहुत सारे Trade होते है, और गैर इंजीनियरिंग ट्रेड जैसे – कार्टपेंटेर ,ड्राफ्टमैन ,प्लंबर ,पेंटर ,डाटा एंट्री जैसे COPA जैसे कोर्स भी होते है।

आईटीआई करने के बाद ज्यादार बच्चे सरकारी नौकरी करने में का मन रखते है , क्यंकि आईटीआई करने का सबसे प्रमुख कारण पैसे की कमी होती है पर इसके अलावा भी बहुत से विकल्प है अगर आपको जॉब करने का जल्दी नहीं है तो।
आईटीआई करने के बाद बहुत सारे विकल्प मिलने लगते है जैसे Apprentice जो आपके Skill को और ज्यादा बढ़ाएगी ,Government Job ,Private Job या CITS अगर आप दूसरे को ट्रेनिंग देना चाहते है ,इत्यादि।

आईटीआई के बाद कौन का कोर्स / क्या कर सकते है

  1. Apprentices
  2. Diploma/Polytechnic
  3. Government / Private Job
  4. CITS Course
  5. Business
  6. Self Teaching/Freelancer

Apprentices :-

Apprentices आजकल ये शब्द बहुत ही आम हो गया है , Apprentice एक ट्रेनिंग प्रोग्राम है जो private company या ज्यादातर Government Company जैसे महारत्न कंपनी SAIL ,BHEL ,POWERFGRID ,COAL INDIA ,GAIL ,NTPC ,DVC इत्यादि , या Indian Railways Government of India के बताये गए नियम के अनुसार कराती है।
आजकल बहुत सारे कंपनी या Railways में भी Apprentices पूरा किये student को ही लेना चाहते है या Apprentice किये हुए Student को काफी छूट मिलती है।
मेरी सलाह यही है की अगर आप ITI पूरा कर लिए और आपके पास नौकरी नहीं तो आप जरूर से कोई Apprentice प्रोग्राम कर लीजिए। अप्प्रेन्टिस की अच्छी बात यह है की आपको Training के साथ साथ आपको कुछ Stipend में मिलता है। इससे आपके पास एक साल के अंदर आपके पास एक Apprentice Certificate के साथ कुछ नया सीख लेते है और आपके पास कुछ पैसे भी आ जाते है।
वैसे बच्चे जिनके पास नौकरी नहीं है औ जरूर से Apprentice करे।

Diploma /Polytechnic :-

Diploma या Polytechnic यह एक 3 years का कोर्स है , यह Engineering कोर्स करने का entry point है , अगर कोई आईटीआई करने के बाद Diploma करना चाहता है तो उसके लिए 2 साल का हो जाता है। आप जिस भी Trade से ITI किये है उसी Subject या Branch ले के आप Diploma कर सकते है। यह एक अच्छा कोर्स है जो आपके अच्छा करियर और अच्छा पैसा दे सकता है।
Diploma इंजीनियरिंग के कुछ Branch जैसे – Mechanical Engineering ,Electrical Engineering ,Civil Engineering ,Electronics Engineering ,Computer Science Engineering ,Chemical Engineering ,Mining Engineering ,Plastic Engineering इत्यादि।
आईटीआई करने बाद अगर आपको आगे पढ़ने का मन है और आपके नौकरी करने का भी जल्दी नहीं है और आपके Parents के पास आगे पढ़ाने का पैसा भी है तो आपको Diploma Engineering का एक अच्छा विकल्प है।

Government / Private Job :-

आईटीआई करने के बाद यह सबसे अच्छा विकल्प है की आप एक गवर्नमेनट या प्राइवेट नौकरी करे। इससे आपके करियर को अच्छा ग्रोथ मिलेगा और पढ़ाई तो आप नौकरी करते हुए भी कर सकते है। आईटीआई करके आपको एक अच्छा सरकारी नौकरी मिल सकती है। इसके लिए आपको अपना कोर्स के जानकारी के साथ साथ सामान्य ज्ञान ,गणित इत्यादि का जानकारी होना पड़ेगा।
कुछ सरकारी संसथान जंहा आप नौकरी कर सकते है :- Railways , SAIL ,NTPC ,GAIL ,MOIL ,COAL INDIA ,POWERGRID ,NCL ,BHEL ,BSNL ,IOCL ,BPCL ,HPCL ,ONGC ,OIL INDIA ,HAL इत्यादि।
कुछ प्राइवेट कंपनी जंहा नौकरी कर सकते है :- TATA STEEL ,TATA MOTOR ,Reliance ,Mahindra , Andani ,इत्यादि।

सरकारी नौकरी की Regular Update के लिए इस वेबसाइट को जरूर Visit करे।

CITS Course :-

CITS का मतलब Craft Instructor Training Scheme (CITS ) यह एक Certificate कोर्स है जो हर साल एग्जाम Directorate General of Training conduct करती है All India common Entrance Test ( AICET ) कराती है जो Ministry of Skill Development and Entrepreneur के under आती है।
यह एग्जाम अगर आपको आईटीआई करने के बाद आपको आईटीआई college में Instructor बनना है या आईटीआई के बच्चो को सीखना अच्छा लगता है तो ये कोर्स आप कार सकते है।
इसके college पूरे देश में 41 Trade के साथ 32 नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टीटुट है और total 38 आईटीआई कॉलेज है। अगर आप इस course करने का मन है Directorate General of Training की वेबसाइट को visit करे।

Business :-

आईटीआई के बाद इतने विकल्प जानने के बाद अगले विकल्प के बारे में जानते है वो है Business , ITI के कोर्स में आपको ऐसे कोर्स कराये जाते है जो असल जिंदगी में बहुत ही काम आती है। आईटीआई के कुछ Trade जैसे Fitter ,Electrician ,Plumber ,Cart painter etc . इसमें आप Lathe Machine चलना सीखते है , Electrical Work ,Cart painter , Plumbing इत्यादि skill सीख लेते है।
हमारे भारत में इतने जनसंख्या है तो इन सब काम के लिए जितने Skilled लोग चाहिए उतना नहीं है , और इतने बड़े देश में हमेशा Skilled लोगो की जरुरत पड़ेगी।
इन Skill के साथ आप अपना खुद का Workshop या Independent खुद काम कर सकते है Electrician बनकर ,Plumber बनकर , इनमे से कोई भी एक Skill हासिल करके आप बहुत पैसे बना सकते है।
इसमें बड़े बड़े एजेंसी हमेशा skilled लोगों की तलाश में रहते है , तो अपना एजेंसी खुद बनकर काम करे और अपना नाम और पैसे दोनों बना सकते है।

Self Teaching/Freelancer :-

आई टी आई के बाद क्या करे इस विषय में आगे बढ़ते है और जानते है अगले और अंतिम विकल्प के बारे में अगर आप पढ़ने में बहुत अच्छे है और लोगों को पढ़ाने का भी मन रखते है तो यह विकल्प आपके लिए बहुत ही अच्छा है। आप अपने Subject knowledge पर ठीक से पकड़ बनाये और वही topic आप अपने Junior को पढ़ा के भी करियर बना सकते है।
अभी Internet का जमाना है तो पढ़ाने के लिए आपको कँही जाने का भी जरुरत नहीं है। Youtube या Blog बनाकर लोगो को पढ़ा सकते है और उससे अच्छा पैसे भी कमा सकते है। इस इसमें आपको करियर बनाने के लिए कुछ Internet knowledge होना चाहिए अगर आपके पास नहीं है तो कुछ दिनों में सीख सकते है Youtube और ब्लॉग के बारे में।

Conclusions :-

आई टी आई के बाद क्या करे ? इस विषय में आपको विस्तार से बताया की आपके पास क्या क्या विकल्प है। उम्मीद करते है आपके बहुत सरे समस्या समाप्त हो गए होंगे।
अगर आपको कुछ अच्छा लगा है तो नीचे प्रतक्रिया दे। हम आपकी अच्छी करियर के लिए कामना करते है।

12th के बाद क्या करे जानने के लिए पढ़े

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *